हिंदी -10-Jan-2024
भारत का श्रृंगार है हिंदी
हिंदी है माथे की बिंदी
हिंदी तो है जान से प्यारी
हिंदी है पहचान हमारी
हिंदी है कबीर की भाषा
तुलसी ने जिसे तराशा
भाषा है ये नापी तोली
प्रेमचंद,रैदास की बोली
दिनकर,नागर,रत्नाकर
हिंदी है गागर में सागर
पन्त,अटल,बच्चन,भूषण
हिंदी सबका लेखाभूषण
दोहा छंद या हो चोपाई
हिंदी से सब चमके भाई
अंधेरे में यूँ चमके ज्योति
अक्षर अक्षर ज्ञान का मोती
सिंधी पाक नेपाली बोले
श्रीलंका और बंगाली बोले
हिंदी तो है अथाह समंदर
हर भाषा है इसके अंदर
सबको जोड़े जोड़ है हिंदी
हर भाषा का निचोड है हिंदी
कर्णप्रिय मधुर रस घोलती
शब्द शव्द का अर्थ बोलती
शहद को देती टक्कर हिंदी
मिश्री से मीठी शक्कर हिंदी
सुंदर बहुत ही सरल है हिंदी
फूलों जैसी कोमल है हिंदी
हिंदी अब दुनिया की भाषा
हिंदी है भारत की परिभाषा
अब तो बस यही अभिलाषा
हिंदी हो देश की राष्ट्रभाषा।।
अमित रत्ता
अम्ब ऊना हिमाचल प्रदेश
Alka jain
17-Jan-2024 06:26 PM
Nice
Reply
Sushi saxena
16-Jan-2024 08:34 PM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
13-Jan-2024 03:58 PM
👌👏
Reply